ताजा खबर
दिल्ली में आज कैसी है हवा, जानिए
01-Nov-2025 8:43 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज़्यादातर इलाक़ों की हवा 'ख़राब' स्थिति में है. शनिवार सुबह अधिकतर इलाक़ों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के क़रीब रहा और धुंध छाई रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी डेटा के मुताबिक़, सुबह आठ बजे दिल्ली के बवाना में सबसे अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया.
यहां का एक्यूआई 301 रहा, जो कि 'बहुत ख़राब' श्रेणी में माना जाता है.
वहीं आनंद विहार का एक्यूआई 298, अशोक नगर का 287, द्वारका सेक्टर आठ का 260, चांदनी चौक का 299, आईटीओ का 275, नरेला का 283 और सोनिया विहार का 279 रहा.
सीपीसीबी के मुताबिक़, 200 से 300 के बीच के एक्यूआई को 'ख़राब' श्रेणी का माना जाता है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


