ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 30 अक्टूबर। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में पदस्थ सब इंजीनियर को अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 21,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर गुरुवार को की गई।
जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में एक कार्य पूर्ण करने के बाद बिल भुगतान के लिए ठेकेदार से सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे द्वारा अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। ठेकेदार द्वारा एसीबी को शिकायत किए जाने के बाद, सत्यापन के पश्चात जाल बिछाया गया। तय स्थान पर जैसे ही आरोपित सब इंजीनियर ने ठेकेदार से रिश्वत की राशि प्राप्त की, टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम द्वारा सी.पी. बंजारे के निवास पर भी तलाशी की जा रही है। टीम ने कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लेकर मामले की जांच को आगे बढ़ाया है।
समाचार लिखे जाने दोपहर 3 बजे तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी।


