ताजा खबर

राप्रसे के 6 अफसरों को क्रमोन्नति
30-Oct-2025 5:29 PM
राप्रसे के 6 अफसरों को क्रमोन्नति

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर,  30  अक्टूबर ।
राज्य शासन ने  राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को क्रमोन्नति दी है। इनमें  टीआर अग्रवाल को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी, पांच को कनिष्ठ से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नत किया है। इनमें से एक को जनवरी 20 और 4 को जनवरी 24 से वेतनमान दिया जाएगा। 

आदेश देखें


अन्य पोस्ट