ताजा खबर

जांजगीर-चांपा में एसडीएम कार्यालय के पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
30-Oct-2025 4:44 PM
जांजगीर-चांपा में एसडीएम कार्यालय के पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

किसान से मुआवजा भुगतान में ‘मदद’ के नाम पर मांगी थी रकम, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चांपा एसडीएम कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी किसान से अधिगृहित भूमि के मुआवजा भुगतान में “मदद” के नाम पर यह राशि मांग रहे थे।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर एसीबी यूनिट को सक्ती जिले के ग्राम रायपुरा निवासी किसान बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को शिकायत दी थी। किसान ने बताया कि उसकी और उसकी बहन के नाम पर ग्राम कोसमंदा (जांजगीर) में स्थित जमीन को नेशनल हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया था। इस जमीन का मुआवजा 35,लाख 64,099 अगस्त 2025 में चांपा एसडीएम कार्यालय से उनके संयुक्त खाते में जमा हुआ था।

किसान के अनुसार, भुगतान के बाद चांपा भू अर्जन कार्यालय के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ने उससे संपर्क किया। दोनों ने कहा कि खाते से मुआवजा राशि निकलवाने में “सहायता” के बदले 1.80 लाख देने होंगे। किसान ने रिश्वत देने से मना किया और इसके बाद एसीबी से संपर्क किया।

शिकायत की पुष्टि के बाद बिलासपुर एसीबी टीम ने डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की योजना बनाई। बुधवार को किसान को तय राशि लेकर आरोपियों के पास भेजा गया। जैसे ही दोनों ने पैसे हाथ में लिए, टीममौके पर छापा मारकर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने मौके से केमिकल लगे नोट बरामद किए और दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच आगे जारी है।


अन्य पोस्ट