ताजा खबर
एक और अमानक दवा के उपयोग पर रोक
30-Oct-2025 3:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ दवा निगम सीजीएमएससी ने एक और दवा के वितरण, विक्रय और उपयोग पर रोक लगा दी है। निगम के स्टोर ऑफिसर ने आज एक आदेश जारी कर ऑफलाक्सिन, ओर्निडाजोल टेबलेट पर रोक लगाई है। जेस्टफार्मा कंपनी में बनी जुलाई 24 में बनी यह दवा जून 26 में एक्सपाइरी होनी है। स्टोर ऑफिसर ने अधीक्षक मेकाहारा-डीकेएस सीएमओ रायपुर बलौदाबाजार के साथ सभी अस्पतालों को यह पत्र जारी किया है। साथ ही सभी दवाओं को वापस मंगाया है।
इस आदेश के हवाले से जानकार डाक्टरों ने बताया कि सरकारी भाषा में नकली और अमानक दवा की स्वीकारोक्ति ना करते हुए भी उसको वापस लेने के आदेश गोलमोल आदेश निकाले हैं।
यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इसमें कुछ प्राथमिक शिकायतें संस्थाओं द्वारा संज्ञान में लाई गई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


