ताजा खबर

पार्षद पति पर नशे की हालत में नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई, एफआईआर वापस लेने की धमकी
30-Oct-2025 11:43 AM
पार्षद पति पर नशे की हालत में नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई, एफआईआर वापस लेने की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 30 अक्टूबर। शहर के दादर बस्ती में वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद पति विकास चौहान पर एक 14 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि विकास चौहान ने शराब के नशे में उनके बेटे को लात-घूसों से पीटा।

शिकायत के मुताबिक, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपनी एक्टिवा से गांव में अपनी बड़ी मां के घर जा रहा था। रास्ते में पार्षद पति विकास चौहान अपने दो साथियों के साथ नशे की हालत में पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने छात्र की स्कूटी को टक्कर मारी और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी। छात्र बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन विकास चौहान लगातार उसे मारते रहा, जबकि उनके साथी खड़े देखते रहे।

घटना के बाद डरा-सहमा छात्र घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन मानिकपुर चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पार्षद पति पर आरोपों की पुष्टि के लिए घटनास्थल का मुआयना किया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी में दर्ज हुई है।

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद विकास चौहान पीड़ित परिवार को रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। इससे नाराज बस्ती की महिलाएं पार्षद के घर पहुंचीं और जमकर विरोध किया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने पुष्टि की है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं, पार्षद पति विकास चौहान से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका पक्ष सामने नहीं आ सका।


अन्य पोस्ट