ताजा खबर

प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने से युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत
30-Oct-2025 9:11 AM
प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने से युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत

ऑस्ट्रेलिया के एक युवा क्रिकेटर की मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने से मौत हो गई है.

बेन ऑस्टिन नाम के 17 साल के क्रिकेटर नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, जब ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन से फेंकी गई गेंद से उनके सिर और गर्दन पर चोट लगी.

माना जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने हेलमेट पहन रखा था.

मंगलवार को जब उन्हें चोट लगी तो आपातकालीन सेवा को बुलाया गया. हॉस्पिटल ले जाने के बाद बेन को लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. लेकिन बुधवार को बेन की मृत्यु हो गई.

उनके क्रिकेट क्लब ने बताया है कि बेन एक हुनरमंद और लोकप्रिय खिलाड़ी थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट