ताजा खबर

सील करने पहुंची टीम को देखते ही बकायादार ने चैक दिया
29-Oct-2025 9:24 PM
सील करने पहुंची टीम को देखते ही बकायादार ने चैक दिया

रायपुर, 29 अक्टूबर। बकाया टैक्स जमा न करने पर निगम जोन 4 राजस्व विभाग की टीम बैरन बाजार क्षेत्र न्यू सीजी कॉलेज के समीप पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में स्थल पर पहुंची। स्थल पर सम्बंधित बड़े बकायादार भवन स्वामी सुरेन्द्र कौर  देवेन्द्र सिंह ने तत्काल टीम को 427141 रूपये बकाया राशि का चैक सौंपा ।

आज के बकाया राजस्व वसूली अभियान में नगर निगम जोन 4 सहायक राजस्व अधिकारी  अमरनाथ साहू, राजस्व निरीक्षक  ऋषि परोच,  सहायक राजस्व निरीक्षक  कौशिक राम साहू,  मनहरण निषाद, शेख जुनैद,  प्रणय ठाकुर शामिल रहे।


अन्य पोस्ट