ताजा खबर
समुद्री तूफ़ान मलिसा जमैका से क्यूबा की ओर, तीन लोगों की मौत
29-Oct-2025 11:10 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
समुद्री तूफ़ान मलिसा जमैका से गुजरने के बाद अब क्यूबा की ओर बढ़ रहा है. यह तूफ़ान अब तक के इतिहास में जमैका को प्रभावित करने वाला सबसे प्रचंड तूफ़ान माना जा रहा है.
इस तूफ़ान ने अब दोबारा जोर पकड़ लिया है. ये अब कैटेगरी चार के तूफ़ान में बदल गया है. क्यूबा में अब बड़ी संख्या में लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है.
जमैका में तूफ़ान के ज़मीन से टकराने से पहले तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


