ताजा खबर
धार्मिक आयोजन के बीच परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 29 अक्टूबर। पेंड्रा-कोटमी मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कोटमी कला में पदस्थ शिक्षिका सोनल तिवारी की मौत हो गई। सोनल तिवारी पेंड्रा की निवासी थीं और दीपावली अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल जा रही थीं। दुबटिया और कुदरी के बीच उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सोनल गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें तत्काल उपचार के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर से पेंड्रा सहित शिक्षकों में शोक की लहर फैल गई । परिवार, सहकर्मी और छात्र समुदाय भी स्तब्ध हैं।
मालूम हो कि इन दिनों पेंड्रा में 25 से 31 अक्टूबर तक रामभद्राचार्य की भागवत कथा चल रही है, जिसके मुख्य सूत्रधार सोनल के चाचा प्रदीप तिवारी हैं और उनके दादा शिव शंकर तिवारी इस कथा के मुख्य यजमान हैं। ऐसे में परिवार का धार्मिक माहौल अचानक मातम में बदल गया।
सोनल तिवारी के पिता कुंडली प्रसाद तिवारी बिलासपुर स्थित एक शासकीय महाविद्यालय में भौतिकी विभाग के प्राध्यापक हैं।


