ताजा खबर

ओवैसी ने किसे कहा, ’जंगलराज -1 और किसे जंगलराज-2'
29-Oct-2025 10:42 AM
ओवैसी ने किसे कहा, ’जंगलराज -1 और किसे जंगलराज-2'

एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को महागठबंंधन और एनडीए को निशाने पर लिया.

मंगलवार को मुंगेर की एक रैली में उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगलराज-1 चल रहा था, अब जंगलराज-2 चल रहा है.

उन्होंने कहा, "डबल इंजन की सरकार झूठ बोलने की फैक्ट्री है. बीजेपी ने बिहार में नफ़रत के बीज बो दिए हैं. हर योजना और हर काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. बिहार में पहले जंगलराज-1 चल रहा था, अब जंगलराज-2 चल रहा है. इससे बिहार के लोगों को छ़ुटकारा दिलाना है."

उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी हमेशा यह कहकर लोगों को भ्रमित करते रहती है कि देश से घुसपैठियों को निकालना है. कोई घुसपैठिए बाहर से नहीं आए हैं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने खुद बांग्लादेश के घुसपैठियों को भारत में रखा हुआ है. उन्होंने मुसलमानों की हिस्सेदारी की बात करते हुए कहा कि आज 17 फ़ीसदी आबादी वाले मुसलमानों को आरजेडी नजरअंदाज़ कर रही है. जबकि 14 फ़ीसदी वाले अपने लोगों को 36 फ़ीसदी सीटें दे रही है. मोदी तीन बार बिहार का वोट लेकर देश के पीएम बन गए.’’ (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट