ताजा खबर
इमेज कैप्शन,सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन को बताना चाहिए कि वह इन वादों को पूरा करने के लिए पैसे कहां से लाएंगे
बिहार में महागठबंधन की ओर से हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. इस पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को बताना चाहिए कि इस योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे. उन्होंने कहा, "इनको बताना चाहिए कि इसका पैसा कहां से आएगा, क्या बजट लगेगा, कैसे करेंगे?"
उन्होंने कहा, "15 साल लालू जी ने जो राज किया, उसकी कितनी बार माफ़ी मांगी. लालू जी की अराजकता को जनता को बताना पड़ेगा, माफ़ी मांगनी पड़ेगी."
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस योजना के ख़र्च के बारे में बताना पड़ेगा और ये भी बताना पड़ेगा कि इसे कैसे स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ़ घोषणा वाला मेनिफ़ेस्टो है."
महागठबंधन ने मंगलवार को बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें वादा किया गया है कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर एक अधिनियम बनाया जाएगा, जिसमें राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान होगा. (bbc.com/hindi)


