ताजा खबर

बेंगलुरु: फ़ाइनेंस कंपनी से 49 करोड़ रुपये की ठगी का मामला, पुलिस ने क्या बताया
29-Oct-2025 9:07 AM
बेंगलुरु: फ़ाइनेंस कंपनी से 49 करोड़ रुपये की ठगी का मामला, पुलिस ने क्या बताया

-इमरान क़ुरैशी

बेंगलुरु पुलिस ने एक फ़ाइनेंस कंपनी के खातों से 49 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक़, ठगों ने अकाउंट हैक करने के लिए हांगकांग के हैकरों की मदद ली.

इस मामले के दो मुख्य साजिशकर्ता दुबई में हैं. पुलिस ने क़रीब तीन हज़ार फ़र्जी खाते फ्रीज़ किए हैं और 656 खातों से 10 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली है.

पुलिस कमिश्नर सीमंत कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा, "बाकी के पैसों की रिकवरी की प्रक्रिया जारी है."

पुलिस के मुताबिक़, विग्नम फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कई बैंक खातों को हैक कर ठगी करने की घटना को "मात्र दो घंटे तीस मिनट" में अंजाम दिया गया.

यह कंपनी अपने मोबाइल एप के ज़रिए ग्राहकों को पाँच लाख रुपये तक का लोन देती है.

दुबई स्थित अभियुक्तों ने कथित तौर पर पाँच सर्वर किराए पर लिए और बैंक के सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को बायपास करने के लिए हांगकांग के हैकर्स की मदद से एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) में बदलाव किया. अभियुक्तों ने कई अवैध ट्रांजेक्शन किए.

एपीआई एक ऐसा सॉफ़्टवेयर इंटरफ़ेस है जो अलग-अलग सिस्टम को आपस में जोड़ता है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये ट्रांजेक्शन हांगकांग और लिथुआनिया से जुड़े आईपी एड्रेस के ज़रिए किए गए. फ़ाइनेंस कंपनी के खाते से क़रीब 5.5 करोड़ रुपये एशेलोन साइंस टेक प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के खाते में ट्रांसफ़र किए गए. यह ट्रांज़ेक्शन वेबाइन डेटा सेंटर से जुड़े आईपी एड्रेस के ज़रिए किया गया था.

पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किया गया दूसरा शख़्स दुबई में मौजूद दोनों अभियुक्तों के साथ मिलकर काम कर रहा था. पुलिस कमिश्नर ने कहा, "हम उन्हें भी पकड़ लेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट