ताजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को दी शुभकामनाएं
13-Sep-2025 9:50 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को दी शुभकामनाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देता हूं."

उन्होंने कहा, "भारत नेपाल के लोगों की शांति, तरक्की और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध बना हुआ है."

शुक्रवार देर रात नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की नेपाल की पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं.

सुशीला कार्की को नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट