ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, पोंडी उपरोड़ा की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा तानाखार मुख्य मार्ग पर हुआ, जब शिक्षकों और छात्रों को ले जा रही एक विंगर वैन की माजदा ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार सुबह करीब 8 बजे तानाखार गांव के पास हुआ। विंगर वैन में एकलव्य विद्यालय के 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं और दो छात्र सवार थे, जो कटघोरा शहर से अपने स्कूल की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वैन चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके दौरान सामने से आ रहे माजदा ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में दो महिला शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें सात शिक्षक और दो छात्र शामिल हैं। घायलों को तत्काल कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को कोरबा के एक अस्पताल में, दो को बिलासपुर रेफर किया गया, जबकि तीन अन्य, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, उनका इलाज कटघोरा में ही चल रहा है।
कोरबा पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि माजदा ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे में सड़क की स्थिति या अन्य कारकों की भूमिका थी या नहीं।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को उचित सहायता और घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने भी कहा है।
मालूम हो कि कोरबा जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हाल के महीनों में कई गंभीर हादसे सामने आए हैं, जिनमें तेज रफ्तार और लापरवाही प्रमुख कारण रहे हैं।