ताजा खबर

सरकारी जमीन से पत्थर खनन, खनिज सचिव से हाईकोर्ट ने मांगा हलफनामा
25-Jul-2025 12:22 PM
सरकारी जमीन से पत्थर खनन, खनिज सचिव से हाईकोर्ट ने मांगा हलफनामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 जुलाई। सक्ती जिले के ग्राम नंदेली में सरकारी जमीन पर अवैध पत्थर खनन के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने खनन विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि वे इस संबंध में व्यक्तिगत हलफनामा देकर स्थिति स्पष्ट करें।

यह याचिका ग्राम नंदेली निवासी खोलबहरा ने अपने वकील योगेश चंद्रा के जरिए लगाई है। याचिका में बताया गया है कि तहसील जैजैपुर के अंतर्गत खसरा नंबर 16/1, रकबा 14.2 हेक्टेयर की सरकारी जमीन पर राजेश्वर साहू समेत कुछ लोग लंबे समय से पत्थर (गौण खनिज) की खुदाई कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने इस अवैध खनन की शिकायत कई बार तहसील और जिला प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

गुरुवार को इस मामले पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्त गुरु की खंडपीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि नोटिस जारी होने के बाद अब संबंधित लोग उस जगह को मिट्टी डालकर पाटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अवैध खनन के सबूत मिटाए जा सकें।

कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग के सचिव को व्यक्तिगत हलफनामा पेश करने और स्थिति साफ करने का निर्देश दिया है। अब अगली सुनवाई में सचिव को बताना होगा कि इस जमीन पर क्या हो रहा है और अब तक क्या कार्रवाई हुई है।


अन्य पोस्ट