ताजा खबर

बघेल भिलाई से विधानसभा के लिए निकले
18-Jul-2025 10:48 AM
बघेल  भिलाई से विधानसभा के लिए निकले

रायपुर, 18 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने भिलाई निवास से रायपुर के लिए निकल ग‌ए हैं। वे घर से कुछ दूर  समर्थकों के साथ पैदल चलने के बाद कार से रवाना हुए। वहीं कांग्रेस के अन्य विधायक भी विधानसभा पहुंचने लगे हैं। वे नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक कर सदन की रणनीति बनाएंगे। 

बीते छह माह में बघेल के यहां ईडी ओर सीबीआई की तीसरी दबिश है।


अन्य पोस्ट