ताजा खबर

लंदन, 12 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गयी।
इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे।
शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है।
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 की शानदार पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड पहली पारी : 387
भारत पहली पारी :
यशस्वी जायसवाल का ब्रुक बो आर्चर 13
लोकेश राहुल का ब्रुक बो बशीर 100
करूण नायर का रूट बो स्टोक्स 40
शुभमन गिल का स्मिथ बो वोक्स 16
ऋषभ पंत रन आउट 74
रविंद्र जडेजा का स्मिथ बो वोक्स 72
नीतीश कुमार रेड्डी का स्मिथ बो स्टोक्स 29
वॉशिंगटन सुंदर का ब्रुक बो आर्चर 23
आकाश दीप का ब्रुक बो कार्स 07
जसप्रीत बुमराह का स्मिथ बो वोक्स 00
मोहम्मद सिराज नाबाद 02
अतिरिक्त : 12
कुल : 119.2 ओवर में सभी आउट 387 रन
विकेट पतन : 1-13, 2-74, 3-107, 4-248 , 5-254, 6-326, 7-376, 8-385, 9-387
गेंदबाजी :
क्रिस वोक्स 27-5-84-3
जोफ्रा आर्चर 23.2-6-52-2
ब्रायडन कार्स 24-5-88-1
बेन स्टोक्स 20-4-63-2
शोएब बशीर 14.5-2-59-1
जो रूट 10.1-0-35-0
जारी (भाषा)