ताजा खबर

लेह, 12 जुलाई। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के एक महीने की यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का भव्य स्वागत किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि पारंपरिक परिधान पहने महिलाओं, बच्चों और बौद्धभिक्षुओं समेत सैकड़ों लोग 14वें दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे से शेवात्सेल फोडरंग तक सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े थे।
दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से लेह तकनीकी हवाई अड्डे पहुंचे, जहां प्रमुख व्यक्तियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के एक समूह ने उनका स्वागत किया।
स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आए और लद्दाख के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र दमन एवं सुरना की धुन पर खुशी से नाचते देखे गए।
लद्दाख बौद्ध संघ के एक नेता ने कहा, ‘‘यह लद्दाख के लोगों के लिए एक खास दिन है, क्योंकि एक साल से भी ज्यादा समय के बाद दलाई लामा आखिरकार इस क्षेत्र के दौरे पर आये हैं। वह अपने सार्वजनिक प्रवचन और संवाद शुरू करने के लिए जांस्कर रवाना होने से पहले, ऊंचाई पर रहने के वास्ते खुद को ढालने के लिए अपने आधिकारिक आवास पर कुछ दिन बिताएंगे।’’
उन्होंने कहा कि वे लोग जांस्कर से लौटने पर दलाई लामा से कुछ शिक्षण सत्रों के लिए संपर्क करेंगे।
लद्दाख में दलाई लामा के स्वागत के लिए भिक्षुओं को पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाते हुए भी देखा गया। (भाषा)