ताजा खबर
मशरूम फैक्ट्री (मोजो) पर श्रमिक प्रताड़ना के तहत एफआईआर
12-Jul-2025 9:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम पिकरीडीह स्थित उमा राइस मिल में संचालित मशरूम फैक्ट्री (मोजो ) में श्रमिकों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। फैक्ट्री के संचालकों, नितेश तिवारी, विनय तिवारी और विपिन तिवारी पर 97 मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। जो वहां मजदूरों से काम लेते थे।
इस मामले पर जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग ने लिखित एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमने कहा गया है कि, मारूति फेश (मोजो मशरूम) उमाश्री राइस मिल में बाल श्रम और मानव तस्करी की गंभीर घटनाओं का खुलासा हुआ है। फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान 22 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे