ताजा खबर

वीर शिवाजी वार्ड में मंगल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की घोषणा
12-Jul-2025 7:39 PM
 वीर शिवाजी वार्ड में मंगल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की घोषणा

रायपुर, 12 जुलाई। पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शनिवार को वार्ड 16 और 40 में जन चौपाल का आयोजन कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। और मौके पर ही संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। जन चौपाल के दौरान बिजली, जल, नाली, सड़क, सफाई, स्कूल भवन, शौचालय, पेंशन, राशन जैसी अनेक समस्याएं सामने आईं, जिन पर विधायक ने त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही तय करने को कहा।

उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि कहीं भी घटिया या अधूरा कार्य दिखाई दे, तो उसका वीडियो बनाकर उनके कार्यालय तक पहुंचाएं ताकि तत्काल जांच करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी आपकी जिम्मेदारी है और पारदर्शिता हमारी।

वीर शिवाजी वार्ड खमतराई में मांगलिक कार्यक्रमों के लिए विधायक ने एक करोड़ रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिया कि एक एकड़ भूमि जल्द से जल्द चिह्नित की जाए ताकि मांगलिक भवन का निर्माण प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों के उपयोग के लिए होगा।
कार्यक्रम में शामिल  महिलाओं ने कहा कि अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं रही, एक ही मंच पर सभी विभागों से बात हो जाती है। 

कल यहां जन चौपाल 
13 जुलाई – संत रविदास वार्ड – दोपहर 12 बजे – सरोना, पार्षद कार्यालय
14 जुलाई – ठक्कर बापा वार्ड – शाम 4 बजे – गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी


अन्य पोस्ट