ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 जुलाई । छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने अगले सप्ताह राज्य व्यापी आंदोलन की घोषणा की है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज बताया कि 15-17 जुलाई तक पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। ब्लॉक स्तर पर जेई, एई दफ्तरों का घेराव और 22 जुलाई को विद्युत कंपनी के जिला स्तरीय कार्यालय घेरे जाएंगे।बैज ने कहा कि सरकार ने जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है। वृद्धि पर बैज ने पूछा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस स्टेट है फिर महंगी दरों पर बिजली क्यों?सरकारी विभागों में बिजली का हजारों करोड़ रुपए बकाया है ।सरकार वसूल नहीं कर पा रही है, गरीबों की आमदनी पर डाका डाल रही है।
डीएपी और नैनो खाद पर जारी सरकारी विज्ञापन मामले में दीपक बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक और पर्याप्त स्टॉक का विज्ञापन जारी हुआ।दूसरी तरफ कल ही खाद खरीदी का टेंडर जारी किया गया।जरूरत अभी है, कब खरीदी होगी, कब किसान को मिलेगी।सभी सहकारी केंद्र में कितना स्टॉक, सरकार आंकड़े जारी करें।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान की विधानसभा में लाठी का क्या काम, क्या वो गुंडागर्दी करना चाहते हैं,
इस पर बैज ने कहा कि आर एस एस जो लाठी चलाने का प्रेक्टिस करती है,
उस लाठी का क्या काम, जो लाठी घुमाते रहते हैं, क्या भारत पाकिस्तान युद्ध हो रहा है,क्या उसमें जाकर लाठी चलाते हैं।
इससे बैज ने बतौर पीसीसी अध्यक्ष के रूप में आज दो साल पूरे कर लिए हैं।वरिष्ठ नेताओं ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बधाई दी। बैज ने कहा मेरे संघर्ष के दो साल पूरे हुए।कांग्रेस नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं को आभार है
दो साल में आधा दर्जन न्याय यात्राएं की । 250 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा की ।सरकार को डेढ़ सालों में बेनकाब करने में सफल रहे ।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नही दे पा रही है ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दिया।
अभी तक सरकार ने डेढ़ साल में 19.31 प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ा दिये है। प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है।