ताजा खबर

समय पर मिले शिक्षकों को प्रमोशन, छत्तीसगढ़ से कुलपति बनने के मौके मिलेंगे
12-Jul-2025 1:54 PM
समय पर मिले शिक्षकों को प्रमोशन, छत्तीसगढ़ से कुलपति बनने के मौके मिलेंगे

राज्यपाल व कुलाधिपति डेका ने अटल यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 12 जुलाई। राज्यपाल और कुलाधिपति रमेन डेका ने शुक्रवार को बिलासपुर के अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और शिक्षकों से कहा कि यह संस्थान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम के अनुरूप शिक्षा और अन्य गतिविधियों में नई ऊंचाई छुए।

निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने सहायक प्राध्यापकों को समय पर प्रमोशन देने पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्रोफेसरों को 10 साल का अनुभव मिल जाएगा, तो छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को भी कुलपति बनने का मौका मिलेगा।

राज्यपाल डेका ने शिक्षकों और छात्रों के बीच तालमेल को बेहतर बनाने और पढ़ाई के माहौल को और मजबूत करने की बात कही। उन्होंने प्रशासनिक भवन का निरीक्षण कर विभागों की कार्यप्रणाली देखी और स्टाफ से जुड़े मुद्दों पर जानकारी ली। विद्यार्थियों से भी मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और कुलपति को समाधान के निर्देश दिए।

डेका ने विश्वविद्यालय में खाली शिक्षकों के पद जल्द भरने और प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए शिक्षकों को वापस बुलाने की बात भी कही। उन्होंने नए कोर्स शुरू करने और ज्यादा छात्रों को जोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरी तरह लागू करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, अवर सचिव अर्चना पांडेय, संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत मिशन और नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्यपाल श्री डेका छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय का दौरा किया।


अन्य पोस्ट