ताजा खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि ब्रिक्स की "अमेरिका विरोधी नीतियों" के साथ खुद को जोड़ने वाले देशों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ़ लगाया जाएगा.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खुद को जोड़ने वाले किसी भी देश पर अतिरिक्त 10% टैरिफ़ लगाया जाएगा. इसमें किसी को छूट नहीं होगी."
हालांकि ट्रंप ने अपनी पोस्ट में अमेरिकी विरोधी नीतियों के संबंध में कोई स्पष्ट या विस्तृत जानकारी नहीं दी है और न ही इसका कोई संदर्भ दिया है.
ब्रिक्स समूह का गठन 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन के साथ हुआ था. इसके बाद इस समूह में दक्षिण अफ्रीका को भी शामिल किया गया.
साल 2004 में मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया भी इस समूह में सदस्य के रूप में शामिल हुए. (bbc.com/hindi)