ताजा खबर

बाली में नौका डूबने से चार लोगों की मौत, दर्जनों लापता
03-Jul-2025 8:36 AM
बाली में नौका डूबने से चार लोगों की मौत, दर्जनों लापता

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बताया है कि पर्यटक द्वीप बाली के पास एक नौका डूब जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हैं.

एजेंसी के सुरबाया कार्यालय ने बताया कि नाव पर 53 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. यह नाव बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:20 बजे उस समय डूब गई, जब यह जावा द्वीप के पूर्वी तट पर बान्यूवांगी से बाली जा रही थी.

गुरुवार की सुबह एक लाइफबोट पर चार यात्री मिले, जबकि अन्य जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है.

समाचार एजेंसी अंतरा के अनुसार कई एम्बुलेंस को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है.

अधिकारियों ने नाव के डूबने की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय नौका संचालक ने बताया है कि नौका के डूबने से कुछ समय पहले ही इंजन में खराबी की सूचना दी गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट