ताजा खबर

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार की ओर से रेलवे का किराया बढ़ाने के फ़ैसले की आलोचना की है.
उन्होंने कहा, "देश के अधिकांश लोग महंगाई, ग़रीबी, कमाई घटने, बेरोज़गारी और तंगी की मार से पीड़ित और दुखी हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा रेल का किराया बढ़ाना आम जनहित के विरुद्ध और संविधान के कल्याणकारी उद्देश्य के बजाय व्यावसायिक सोच वाला फ़ैसला ज़्यादा लगता है."
इसी के साथ बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से रेलवे के बढ़ाए गए किराए पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक सर्कुलर जारी कर ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने बीबीसी को बताया था, "जनरल (सेकेंड) क्लास के किराए में आधे पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है." (bbc.com/hindi)