ताजा खबर

अमेरिका में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साझा बयान दिया है.
उन्होंने कहा, "हाल ही की घटनाओं को देखते हुए मैं आतंकवाद पर भी अपनी बात रखना चाहता हूं. दुनिया को आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए. आतंकवाद से पीड़ित लोगों और आतंकियों को कभी भी एक नज़रिए से नहीं देखा जाना चाहिए."
"भारत को अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है और हम यह अधिकार पूरी तरह से निभाएंगे. हमें उम्मीद है कि हमारे क्वाड साथी इस बात को समझेंगे और इसका सम्मान करेंगे."
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि भारत अगला क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि क्वाड के सदस्य देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र और खुला बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर यह तय करने के लिए काम कर रहे हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र स्वतंत्र और खुला बना रहे. इसके लिए हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि दुनिया में क़ानून और नियमों के आधार पर ही काम हो."
"हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को अपने विकास और सुरक्षा से जुड़े फै़सले ख़ुद लेने की पूरी आज़ादी मिलनी चाहिए."
क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है.(bbc.com/hindi)