ताजा खबर
रेल जीएम ने रायपुर–अभनपुर–राजिम लाइन का निरीक्षण किया
01-Jul-2025 7:18 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 01 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जीएम तरुण प्रकाश ने कल रायपुर–अभनपुर–राजिम रेल खंड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन तथा निर्माणाधीन राजिम स्टेशन पर संरक्षा के मापदंडो, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की ।
उल्लेखनीय है कि इस रेल खंड में कुछ माह पूर्व ही मंदिर हसौद से केन्द्री तक नई रेल लाइन का निर्माण तथा केन्द्री से अभनपुर तक गेज कनवर्ज़न का कार्य पूर्ण कर मेमू सेवा प्रारंभ की गई है, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी एवं सुविधाएं मिल रही हैं ।
अभनपुर से राजिम के मध्य गेज कनवर्ज़न का कार्य अंतिम चरण में है तथा अभनपुर से धमतरी के मध्य भी गेज कनवर्ज़न कार्य प्रगति पर है । इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों जैसे राजिम और धमतरी को ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा, जिससे इन क्षेत्रों की सीधी रेल पहुंच बड़े शहरों से स्थापित होगी । । निरीक्षण के दौरान जोन और रायपुर मंडल के अधिकारी भी उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे