ताजा खबर

JJ
-दिलीप कुमार शर्मा
मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक 60 वर्षीय महिला समेत कम से कम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.
चुराचांदपुर ज़िले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया,"यह हमला सोमवार को दोपहर क़रीब 2 बजे चुराचांदपुर शहर से क़रीब 7 किलोमीटर दूर मोंगजांग गांव के पास हुआ, जब पीड़ित एक कार में सवार होकर आ रहे थे."
इस बीच इलाके़ में सक्रिय यूकेएनए यानी यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी नामक एक चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
इस संगठन ने स्थानीय मीडिया के सामने एक बयान जारी किया है.
वहीं हमले में मारे गए तीनों युवक कुकी नेशनल आर्मी नामक (केएनए) एक अलग चरमपंथी संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं.
इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान केएनए के कमांडर थापी हाओकिप और उनके दो सहयोगियों के रूप में की गई है.
जबकि महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वो कथित तौर पर गोलीबारी में फंस गई थी.
पुलिस ने घटनास्थल से 12 से ज़्यादा खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. हमले के बाद समूचे इलाके़ में पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तादाद बढ़ा दी गई है और कई जगह नाकाबंदी कर हमलावरों को तलाशा जा रहा है.
इस समय कुकी जनजाति के क़रीब सभी चरमपंथी संगठन भारत सरकार के साथ सस्पेंशन ऑफ़ ऑपरेशन समझौते में है.
लेकिन इस हमले की ज़िम्मेवारी लेने वाला संगठन यूकेएनए ने ऐसा कोई समझौता नहीं किया है. वहीं केएनए सरकार के साथ समझौते में शामिल है.(bbc.com/hindi)