ताजा खबर

बंगाल: सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
30-Jun-2025 9:37 PM
बंगाल: सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

कोलकाता, 30 जून। ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में एक छात्रा के साथ एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने के बाद कॉलेज के प्राधिकारियों ने सभी छात्रों के लिए अनिश्चित काल तक कक्षाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय कॉलेज के संचालन निकाय ने लिया है।

कॉलेज प्राधिकारियों द्वारा 29 जून को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की बीए एलएलबी और एलएलएम (सामान्य और ऑनर्स) की सभी कक्षाएं निलंबित रहेंगी, जबकि संचालन निकाय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत अगले आदेश तक सभी छात्रों के लिए कॉलेज परिसर बंद रहेगा।’’

मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी जांच के तहत यूनियन रूम, गार्ड रूम और कॉलेज के द्वार को सील कर दिया है।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले की जांच के तहत गार्ड रूम, यूनियन रूम, एक शौचालय और एक गेट को सील कर दिया गया है। ये कमरे ही वह स्थान थे, जहां तीनों आरोपियों ने छात्रा को प्रताड़ित किया था।’’

पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, दो अन्य छात्रों और एक सुरक्षा गार्ड समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट