ताजा खबर

मौदहापारा के पुराने बदमाश हिस्ट्रीशीटर अभय रक्सेल अंकुश रात्रे गिरफ्तार
30-Jun-2025 8:04 PM
मौदहापारा के पुराने बदमाश हिस्ट्रीशीटर अभय रक्सेल अंकुश रात्रे गिरफ्तार

रायपुर, 30 जून। शनिवार रात दो राहगीरों पर चाकू से हमला करने वाले मौदहापारा के पुराने बदमाश हिस्ट्रीशीटर अभय रक्सेल एवं अंकुश रात्रे गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

मौदहापारा निवासी राशिद खान शनिवार रात अपने दोस्त रज्जब, अहसान के साथ अपने चारपहिया वाहन से देवेन्द्र नगर गया था। रजबंधा मैदान में अपनी गाडी को खड़ी कर तीनों पैदल अपने घर अफरोज बाग के पास जा रहे थे।  10.30 बजे अमर किराना स्टोर्स के पास पहुंचे ही थे कि वहां पर पहले से ही मौजूद अभय रक्सेल एवं अंकुश रात्रे ने राशिद व साथी को देखते ही अश्लील गाली गलौच करने लगे। इस पर तीनों ने मना किया । इस पर  उन लोगों ने हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू को निकालकर राशिद उसके साथी पर गंभीर हमला  कर फरार हो गये।  थाना मौदहापारा पहुंच  रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस  धारा 109(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर  अभय रक्सेल एवं अंकुश रात्रे की तलाश शुरू की। आज दोनों गिरफ्तार कर लिए गए।पूछताछ में दोनों ने पुरानी विवाद को लेकर हमला करना बताया। 

अंकुश रात्रे के विरूद्ध थाना मौदहापारा मेें मारपीट, बलवा एवं हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट