ताजा खबर

ड्रंक एंड ड्राइव- बिलासपुर, खैरागढ़, बेमेतरा के 10 नशेड़ी ड्राइवरों पर कार्रवाई, गाड़ियां जब्त
30-Jun-2025 8:03 PM
ड्रंक एंड ड्राइव- बिलासपुर, खैरागढ़, बेमेतरा के 10 नशेड़ी ड्राइवरों पर कार्रवाई, गाड़ियां जब्त

रायपुर, 30 जून। शनिवार रविवार रात पुलिस के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान में 10 नशेड़ी ड्राइवरों मालिकों पर कार्रवाई की। इन सभी वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन  की अनुशंसा की जा रही है। पुलिस ने शहर के श्री राम मंदिर के सामने, फुन्डहर चौक एवं तेलीबांधा थाना चौक में बैरिकेटिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव का चेकिंग अभियान चलाया।

रात 02 बजे तक  चले  अभियान में  10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई। प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा! 

पकड़े गए और  चालकों की सूची :-
1. CG 04 MW 3483 सन्नी साहू पिता श्री राकेश साहू, बिरगांव रायपुर 
2. CG 04 QG 2220 सतीश राठौर पिता स्वर्गीय श्री चंदन सिंह 29 वर्ष, अमलीडीह रायपुर 
3. CG 04 HM 3282 सागर  पिता श्री सी के अग्रवाल उम्र 31 वर्ष पुरानी बस्ती रायपुर। 
4. CG 04 CH 8882 अभिषेक दास पिता श्री अशोक दास उम्र 28 वर्ष बोरगांव 
5. CG 07 BP 3462 रितेश पिता श्री के के देशमुख उम्र 35 वर्ष अमलीडीह रायपुर 
6. CG 04 NW 9367 अजमल कोची पिता  असलम  कोची उम्र 27 वर्ष राजातालाब रायपुर 
7. CG 07 CW 9300 दीपेश जैन स्वर्गीय एच सी जैन उम्र 44 वर्ष भिलाई 
8. CG 08 AZ 5501 जितेश राजपूत पिता श्री जय राम राजपूत उम्र 27 वर्ष पता गोढ़ी कला  बेमेतरा।
9. CG 04 NR 4770 फरेंद्र जाधव पिता श्री उमेश लाल जाधव उम्र 37 वर्ष बिलासपुर 
10. CG 10 V 0736 हिमांशु पिता श्री मनहरण लाल उम्र 23 वर्ष खैरागढ़।

वर्ष 2025 में अब तक 860 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है जिसके तहत वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया है जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 से 15000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उक्त ड्रंक  एंड ड्राइव में लाइसेंस धारी वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट