ताजा खबर

अमरनाथ यात्रा के बारे में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने क्या बताया?
30-Jun-2025 6:30 PM
अमरनाथ यात्रा के बारे में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने क्या बताया?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर कहा है कि हम यात्रियों के आने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनका स्वागत किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर की सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि इस यात्रा में ज़्यादा तादाद में लोग आएं.

उमर अब्दुल्लाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हम उम्मीद और दुआ करते हैं कि यात्रा कामयाब हो. अच्छी तादाद में यात्री आएं, दर्शन करें और सही सलामत घर वापस जाएं."

उन्होंने कहा, "इसके लिए सरकार को जो भी इंतज़ाम करने थे उसकी हमने तैयारी की है."

सीएम ने जानकारी देते हुए कहा, "उपराज्यपाल ने दो बैठकें रखीं, एक राजनीतिक दलों के साथ और एक सिविल सोसायटी के साथ. और उस बैठक में यक़ीन दिलाया गया है कि सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं और हम यात्रियों के आने का इंतज़ार कर रहे हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट