ताजा खबर

टी राजा सिंह ने बीजेपी से किस बात पर नाराज़ होकर दिया इस्तीफ़ा
30-Jun-2025 6:29 PM
टी राजा सिंह ने बीजेपी से किस बात पर नाराज़ होकर दिया इस्तीफ़ा

TIGERRAJASINGH/X


हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी. टी राजा सिंह ने एक बयान जारी कर बीजेपी से नाराज़गी जाहिर की है.

उन्होंने अपने बयान में कहा, "मैं यह पत्र भारी मन और गहरी चिंता के साथ लिख रहा हूं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रामचंद्र राव को तेलंगाना के लिए बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना तय है."

"यह निर्णय न केवल मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए भी एक सदमा है और निराशा की बात है."

टी राजा ने कहा, "हमारे राज्य में कई योग्य वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद हैं, जिन्होंने बीजेपी के विकास के लिए बिना थके काम किया है और जिनके पास पार्टी को आगे ले जाने के लिए ताक़त, विश्वसनीयता और संपर्क है."

"दुर्भाग्य से, ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ व्यक्तियों ने, निजी हितों से प्रेरित होकर, केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह किया है और पर्दे के पीछे से शो चलाकर निर्णय लिए हैं."

टी राजा ने कहा, "लेकिन आज, मेरे लिए चुप रहना या यह दिखावा करना कठिन हो रहा है कि सब कुछ ठीक है. बड़े दुःख के साथ मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट