ताजा खबर
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के सवाल क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष?
30-Jun-2025 6:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कर्नाटक में अक्तूबर में मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ये ''पार्टी हाईकमान के हाथ में है.''
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, ''यहां कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है. यह पूरी तरह हाईकमान पर निर्भर है, उनके पास आगे का फ़ैसला लेने की ताकत है. लेकिन बेवजह किसी को समस्या नहीं खड़ी करनी चाहिए."
दूसरी तरफ़ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मैसूर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते नज़र आए.
इस दौरान सिद्धारमैया ने कहा, "हमारी सरकार चट्टान की तरह 5 साल चलेगी."
ये चर्चा ऐसे समय चल रही है जब कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला आज कर्नाटक पहुंचे हैं, वो पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे