ताजा खबर
निगम के नौ सहायक राजस्व अधिकारियों के तबादले, कई पर थीं शिकायते
30-Jun-2025 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जून । निगम आयुक्त विश्वदीप ने सहायक राजस्व अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये सभी वर्षों से जमे हुए थे।और कुछ को लेकर राजस्व वसूली में गंभीर शिकायतें मिल रही थीं।
निगम के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार जोन 1 के सहायक राजस्व अधिकारी नरेन्द्र नायक को जोन 9 में , जोन 2 से श्रीमती स्वाति शुक्ला को जोन 6 में, जोन 3 के प्रेमचंद दुबे को जोन 2 में, जोन 4 से मानकूराम धीवर को जोन 3 में, जोन 5 के गौरीशंकर अग्रवाल को जोन 10 में, जोन 6 से मनीष मरकाम को जोन 1 में, जोन 7 से अमरनाथ साहू को जोन 4 में, जोन 8 से प्रमोद जाघव को जोन 5 में, जोन 9 े विजय शर्मा को जोन 7 में और जोन 10 के महादेव रक्सेल को जोन 8 में नवीन पदस्थापना दी है। आयुक्त ने सभी को 24 घंटे के भीतर कार्यभार ग्रहण करने कहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे