ताजा खबर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'तीन भाषा' नीति पर जारी सरकारी आदेश को रद्द करने की घोषणा की है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में इस नीति को लागू करने के लिए डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफ़ारिशें स्वीकार की गई थीं.
फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "भारतीय जनता पार्टी की नेशनल पॉलिसी झूठ बोलने की है. अगर उद्धव ठाकरे ने माशेलकर समिति की कोई रिपोर्ट बनाई है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए. हम बार-बार कह रहे हैं कि इसे सामने लाया जाना चाहिए."
फडणवीस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 'तीन भाषा' नीति पर जारी आदेश को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अब डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक नई समिति गठित की जाएगी, जो तय करेगी कि यह नीति किस कक्षा से लागू हो.
इस निर्णय पर उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मराठी लोगों की ताकत के सामने सरकार की हार है. (bbc.com/hindi)