ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 जून। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में जुटी ट्रैफिक पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक चालक को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक अपनी बाइक में आगे और पीछे अलग-अलग नंबर की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
यह कार्रवाई रविवार को सिम्स चौक के पास उस वक्त की गई जब यातायात पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। कार लिफ्टर क्रेन वाहन में एएसआई अभय खलखो, प्रधान आरक्षक रामदुलार साहू और आरक्षक शेखर सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल आम रास्ते पर खड़ी थी जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।
लाउड हेलर से आवाज लगाने पर एक व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसने अपना नाम लोकेश कुमार, निवासी डोंगरगढ़ बताया। जब उससे वाहन हटाने को कहा गया, तो पुलिसकर्मियों की नजर बाइक की नंबर प्लेट पर गई। बाइक के आगे की नंबर प्लेट में सीजी 08 आर 0255 लिखा था, जबकि पीछे की नंबर प्लेट में सीजी 08 आर 3265 अंकित था। यानी एक ही वाहन पर दो अलग-अलग नंबर, जो साफ तौर पर धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है।
पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर उसे सिविल लाइन थाने के सुपुर्द कर दिया। थाने में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया।