ताजा खबर

सरकारी नौकरी के लिए शार्टकट पड़ा महंगा, 43 लाख गंवा कर हुआ गिरफ्तार
30-Jun-2025 11:40 AM
सरकारी नौकरी के लिए शार्टकट पड़ा महंगा, 43 लाख गंवा कर हुआ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 जून। सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने के मामले में तखतपुर पुलिस ने काफी दिनों बाद ऐसी कार्रवाई की है। पुलिस ने न सिर्फ ठगी करने वालों को पकड़ा, बल्कि पैसे देकर गलत तरीके से नौकरी पाने की कोशिश करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां तीन आरोपियों  विष्णु प्रसाद राजपूत (67), सीमा सोनी (29) और सूर्यकांत जायसवाल (55) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता सूर्यकांत जायसवाल ने अपने दो बेटों और एक बेटी को खाद्य निरीक्षक, हॉस्टल अधीक्षक और पटवारी की सरकारी नौकरी दिलाने के लिए आरोपी विष्णु राजपूत, अनीश राजपूत और जावेद खान को करीब 43 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में दिए। यह लेन-देन 8 फरवरी 2022 से लेकर 5 जून 2023 के बीच हुआ।

जांच में खुलासा हुआ कि सूर्यकांत ने खुद भी नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने की कोशिश की। यानी पैसे देकर शॉर्टकट से सरकारी नौकरी पाने का खेल चल रहा था, जिसमें ठग और शॉर्टकट चाहने वाला दोनों शामिल थे।

इस आधार पर तखतपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत कार्रवाई की। एक अन्य आरोपी जावेद खान उर्फ राजा पहले से ही सिविल लाइन थाना के एक और ठगी के केस में जेल में बंद है।

वरिष्ठ अधिकारियों  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और कोटा एसडीओपी भारती मरकाम के मार्गदर्शन में पुलिस ने पूरी कार्रवाई की। अफसरों ने कहा कि इस तरह के मामलों में अब सिर्फ ठगों पर नहीं, बल्कि गैरकानूनी तरीके से नौकरी खरीदने की कोशिश करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।


अन्य पोस्ट