ताजा खबर

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा, 81 गाड़ियां जब्त, 30 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला
30-Jun-2025 11:39 AM
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा, 81 गाड़ियां जब्त, 30 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 जून। बिलासपुर पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में एक साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। सरप्राइज चेकिंग में 81 वाहनों पर कार्रवाई हुई, वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 35 लोगों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत पकड़ा गया है। इन सभी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाया गया। शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, ग्रामीण क्षेत्र में एएसपी अर्चना झा और एससीसीयू एएसपी अनुज कुमार के नेतृत्व में सभी थानों में एक साथ चेकिंग की गई।

शहरी इलाकों में रात 11 बजे से 12:30 बजे तक और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे से 9 बजे तक यह विशेष अभियान चला। पुलिस ने सभी प्रमुख चौराहों और ग्रामीण थानों के तहत आने वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों की जांच की। इस दौरान कुल 81 वाहनों पर कार्रवाई कर 30 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने के 35 मामलों में अलग से कानूनी कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट