ताजा खबर

घंटों गायब रहने पर महकमे में मची अफरा-तफरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 30 जून। चोरी की जांच करने कटघोरा तहसील के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा पहुंची पुलिस टीम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी भागने लगे। इसी दौरान एक आरक्षक अनिल पोर्ते लापता हो गया, जिससे पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।
करीब 5 घंटे की खोजबीन के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते नाले के पास बेसुध हालत में मिला। उसकी स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह डर और थकावट के कारण बेहोश हो गया था। कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस घटना की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बगबुड़ा गांव में चोरी की शिकायत पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची थी। लेकिन टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। हमला इतना उग्र था कि पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल की ओर भाग निकला और फिर उसका कोई पता नहीं चला।
घटना की जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आरक्षक को ढूंढ निकाला जा सका। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इधर, पुलिस ने हमले में शामिल चार संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। बताया गया है कि इससे पहले भी बगबुड़ा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग की टीम पर हमला किया जा चुका है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रखा है।