ताजा खबर

महाराष्ट्र सरकार ने ‘तीन भाषा’ नीति पर सरकारी आदेश रद्द किया, उद्धव ठाकरे क्या बोले?
30-Jun-2025 9:12 AM
महाराष्ट्र सरकार ने ‘तीन भाषा’ नीति पर सरकारी आदेश रद्द किया, उद्धव ठाकरे क्या बोले?

X/@DEV_FADNAVIS


महाराष्ट्र के स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी भाषा को शामिल करने वाली ‘त्रि-भाषा’ नीति पर जारी सरकारी आदेश को राज्य मंत्रिमंडल ने रद्द कर दिया है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी, जो तय करेगी कि ‘त्रि-भाषा’ नीति किस कक्षा से लागू की जाए. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, समिति ने इस पर अध्ययन कर रिपोर्ट देने के लिए तीन महीने का समय मांगा है.

इस फैसले पर उद्धव ठाकरे ने कहा, "यह मराठी लोगों की ताकत के सामने सरकार की हार है."

घोषणा के तुरंत बाद राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 5 जुलाई को होने वाला विरोध मार्च रद्द कर दिया.

हालांकि उद्धव ठाकरे ने कहा कि 5 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट