ताजा खबर

देखें VIDEO : एडिशनल कलेक्टर ने की महिला चिकित्सक से बदसलूकी..
29-Jun-2025 8:59 PM
देखें VIDEO : एडिशनल कलेक्टर ने की महिला चिकित्सक से बदसलूकी..

नारायणपुर का मामला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
नारायणपुर/रायपुर, 29 जून।
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एडिशनल कलेक्टर द्वारा महिला शिशु रोग विशेषज्ञ से दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रदेश भर के चिकित्सकों में प्रतिक्रिया हो रही है, और एडिशनल कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।

पीड़ित महिला चिकित्सक डॉ जयश्री साहू ने अपने साथ दुर्व्यवहार की घटना को सोशल मीडिया में साझा किया है। नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में डां जयश्री साहू रिटायरमेंट के बाद संविदा पर वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रही है।

उन्होंने एडिशनल कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई के पास ट्रांजिट हास्टल में रूम के लिए आवेदन देने गई थी।

एडिशनल कलेक्टर ने न सिर्फ डां जयश्री साहू पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि यहां कह दिया कि मेरा बस चले तो सारे डाक्टर को नौकरी से निकाल दूं।इसके बाद से नारायणपुर में चिकित्सक काफी खफा हैं , और अब प्रदेश भर के सरकारी चिकित्सकों ने एडमिशनल कलेक्टर पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया है।


अन्य पोस्ट