ताजा खबर

पहलगाम हमला: हिमांशी नरवाल के बयान पर पूर्व नौसेना प्रमुख की पत्नी ने कहा- आप पर गर्व है
02-May-2025 10:23 PM
पहलगाम हमला: हिमांशी नरवाल के बयान पर पूर्व नौसेना प्रमुख की पत्नी ने कहा- आप पर गर्व है

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास की पत्नी ललिता रामदास ने एक पत्र लिखा है.

पहलगाम हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी. एक मई को विनय नरवाल का 27वां जन्मदिन था. इस मौके पर उनके परिवारवालों ने उनकी याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था.

इस मौके पर ब्लड डोनेशन करने पहुंची लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा " हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के ख़िलाफ़ जाएं. हम शांति चाहते हैं और केवल शांति. बेशक, हम न्याय चाहते हैं, जिन्होंने ग़लत किया है उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए."

हिमांशी नरवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रति​क्रिया आई है. इस बयान को लेकर कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई लोगों ने आलोचना भी की है.​

इसके बाद ललिता रामदास ने हिमांशी को जो पत्र लिखा उसे वरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. उल्लेखनीय है कि ललिता रामदास के पिता भी भारतीय नौसेना के प्रमुख रह चुके हैं.

इस पत्र में ललिता रामदास ने लिखा है, "मेरे पिता देश के पहले नौसेना प्रमुख और मेरे पति देश के 13वें नौसेना प्रमुख थे. मुझे आप पर बहुत गर्व होता है जब मैं आपके उस वीडियो क्लिप को देखती हूं, जिसमें आपने प्रेस से बातचीत की है. आपकी असाधारण ताकत, धैर्य और दृढ़ विश्वास वाकई में बहुत उल्लेखनीय है, जब आप मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाने के और उनसे नफरत के ख़िलाफ़ बोलती हैं. हमारे समय में इसकी बहुत जरूरत है."

ललिता रामदास आगे कहती हैं, "हिमांशी आप एक फौजी की आदर्श पत्नी है. सेवा, संविधान और हमारे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की भावना के प्रति आपका समर्पण सच्चा है. "

"आप वह महिला हैं जो अपनी सोच को समझती हैं और नेवी मैन विनय को इससे साहसी साथी कोई और नहीं मिल सकता था."

"आपने जो कहा है वह इस देश के हर विचारशील नागरिक के विचारों और भावनाओं की गूंज है. हम सभी को आपके प्रेम और करुणा के संदेश को बढ़ाना चाहिए."

आपका धन्यवाद हिमांशी

भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को हुई थी और हमले से तीन दिन पहले 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था. वह पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ छुट्टी मनाने कश्मीर गए थे.

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों की हत्या कर दी गई. इसमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट