ताजा खबर

दोपहर कैबिनेट की मुहर शाम को आदेश जारी
30-Apr-2025 9:12 PM
दोपहर कैबिनेट की मुहर शाम को आदेश जारी

बीएड शिक्षकों के समायोजन

रायपुर, 30 अप्रैल। दोपहर हुई कैबिनेट में फैसले के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने बर्खास्त बीएड शिक्षकों के समायोजन करने का आदेश जारी कर दिया है । इसके मुताबिक कला कामर्स के शिक्षकों को विग्यान,गणित पूर्ण करने 3 वर्ष का समय दिया गया है। प्रयोगशाला सहायक के लिए एससीईआरटी में 2 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।


अन्य पोस्ट