ताजा खबर
नकदी मामला: डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आवास पर पहुंची
26-Mar-2025 8:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 26 मार्च। नकदी मिलने के मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंची।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम उस स्थान का निरीक्षण करेगी जहां आग लगी थी और वह न्यायाधीश के आवास में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है।
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने 22 मार्च को आरोपों की आंतरिक जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी और घटना के सिलसिले में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की जांच रिपोर्ट अपलोड करने का फैसला किया था।
न्यायमूर्ति वर्मा ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके या परिवार के किसी सदस्य ने स्टोररूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे