ताजा खबर
अमृतसर गोल्डन टेम्पल के भीतर कुछ लोगों में हुआ झगड़ा, एक की हालत गंभीर
15-Mar-2025 8:22 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमृतसर गोल्डन टेम्पल के अंदर बनी गुरु रामदास सराय में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें कई लोग ज़ख्मी बताए जा रहे हैं.
बीबीसी पंजाबी सेवा ने बताया है कि हरियाणा के एक युवक और एसजीपीसी के कुछ सेवादारों के बीच झगड़ा हुआ था.
इस दौरान चार लोग ज़ख्मी हो गए हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एसजीपीसी के सेवादारों का कहना है कि उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कोतवाली एसएचओ सरमेल सिंह ने कहा, "एसजीपीसी ने एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है. गोल्डन टेम्पल परिसर में हुई झड़प में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं. कानून के मुताबिक़ कार्रवाई की जाएगी." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे