ताजा खबर

नवा रायपुर के हर दफ्तर में गूंजते रहा हैप्पी होली
13-Mar-2025 7:50 PM
नवा रायपुर के हर दफ्तर में गूंजते रहा हैप्पी होली

रायपुर, 13 मार्च। नवा रायपुर के मंत्रालय समेत सभी दफ्तरों में गुरूवार को अधिकारी कर्मचारियों ने जमकर रंग गुलाल खेल था। दोपहर 1 बजे से परिसर के हनुमान मंदिर प्रांगण में डीजे की धुन पर नाचने गाने के साथ ठंडई  का दौर शुरू हुआ । जो शाम 5 बजे तक चला। कर्मचारी ने अपने साथियों व आला अफसरों को रंग गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहते रहे। ऐसा ही रंगीन नजारे इंद्रावती भवन, पीएचक्यू मे भी रहा।


अन्य पोस्ट