ताजा खबर

डेढ़ दर्जन पोस्ट मास्टर, डाक सहायकों के तबादले
12-Mar-2025 7:46 PM
डेढ़ दर्जन पोस्ट मास्टर, डाक सहायकों के तबादले

रायपुर, 12 मार्च। रायपुर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक (एसएसपी) ने डेढ़ दर्जन पोस्ट मास्टर और डाक सहायकों के पदोन्नति के साथ तबादले किए हैं। ये तबादले बीते 15 फरवरी तक मांगे गए आवेदन पर किए गए हैं । इनमें से 14 के तबादले रिक्त पदों की पूर्ति के तहत किए गए हैं। 

तबादलों में मनमानी की भी शिकायतें और भव्य होली मिलन 

इन तबादलों को लेकर डाक कर्मी कई तरह की शिकायतें कर रहे हैं।बताया गया है कि पूर्णकालिक सीपीएमजी न होने की वजह से तबादलों में जमकर मनमानी की गई। इसकी पूरी जिम्मेदार रायपुर मुख्यालय में पूर्व में पदस्थ रहे एक अधीक्षक स्तर के अफसर को दी गई थी। और कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। दो दिन पहले सूची जारी होने के बाद आज दयानंद नगर डाकघर में बड़े पैमाने पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब तक यह आयोजन बैरन बाजार उपडाकघर परिसर में होते रहे हैं। लेकिन इस पर कवर कैम्पस के चलते दयानंद नगर परिसर में किया गया । आयेजकों में वे लोग भी हैं जिन्हें मन पसंद स्थान पर पोस्टिंग दी गई । इस आयोजन में  रायपुर संभाग के बाहर के एक अधिकारी की मुख्यालय छोड़कर उपस्थिति की चर्चा रही। मार्च के इन दिनों में वरिष्ठ अफसर का अपने मुख्यालय से बाहर रहना गंभीर मामला  बताया जा रहा है। तबादलों को लेकर उठा यह विवाद ,नए सीपीएमजी के आने पर भी बवाल मचा सकता है।


अन्य पोस्ट