ताजा खबर

यूपीएससी-23 बैच से सीजी को मिले तीन आईएएस, तीनों आउटसाइडर
30-Nov-2024 1:01 PM
यूपीएससी-23 बैच से सीजी को मिले तीन आईएएस, तीनों आउटसाइडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30  नवंबर ।  केंद्रीय लोक कार्मिक पेंशन प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपीएससी 23 के चयनित आईएएस अफसरों को राज्य कैडर आवंटित कर दिया है । 

163 अफसरों के आईएएस बैच में छत्तीसगढ़ को केवल तीन अफसर ही मिले हैं। ये तीनों ही आउटसाइडर केटेगरी से अन्य राज्यों के मूल निवासी हैं।28 नवंबर को डीओपीटी के आदेशानुसार 75वीं रैंक के अक्षय दोषी सामान्य वर्ग पश्चिम बंगाल, विपिन दुबे (238) सामान्य ,क्षितिज गुरभले (441) एससी महाराष्ट्र को छत्तीसगढ़ अलॉट किया गया है।


अन्य पोस्ट